puTThii meaning in hindi
पुट्ठी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बैलगाड़ी के पहिए के घेरे का एक भाग जिसमें आरा और गज घुसे रहते हैं
विशेष
. किसी पहिए में ४ किसी में ६ ऐसे भाग मिलकर पूरा घेरा बनाते हैं ।
पुट्ठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपुट्ठी के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- पहिये के केन्द्र का उभरा हुआ भाग
पुट्ठी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी के उन अर्द्ध चन्द्राकार टुकड़ों में से एक जिन्हें एक में मिलाकर बैलगाड़ी का पहिया तैयार किया जाता है
पुट्ठी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'पुट्टी', छोटा कटोरा या दोना
हिंदी ; संज्ञा
- गाड़ी का पहिया बनाने की लकड़ी की अधगोल पट्टी
पुट्ठी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बैलगाड़ीक पहिआक माङरक खण्ड
Noun
- Segment of cart's rim.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा