puuchhnaa meaning in hindi
पूछना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- कुछ जानने के लिए किसी से प्रश्न करना, कोई बात जानने की इच्छा से सवाल करना, जिज्ञासा करना, कोई बात दरियाफ़्त करना, जैसे— किसी का नाम पता पूछना, किसी चीज़ का दाम पूछना
 - 
                                                                        सहायता करने की इच्छा से किसी का हाल जानने की चेष्टा करना, खोज-ख़बर लेना
                                                                                
उदाहरण
. इतने बड़े शहर में गरीबौं को कौन पूछना है? - 
                                                                        किसी व्यक्ति के प्रति सत्कार के सामान्य भाव प्रकट करना, किसी का कुशल, स्थान आदि पूछना या उससे बैठने आदि के लिए कहना, संबोधन करना
                                                                                
उदाहरण
. तुम चाहे जितनी देर यहाँ खड़े रहो, तुम्हें कोई पूछनेवाला नहीं। - 
                                                                        आदर करना, गुण या मूल्य जानना, क़द्र कारना, किसी लायक़ समझना, आश्रय देना
                                                                                
उदाहरण
. इस शहर में तुम्हारे गुण को पूछनेवाले बहुत कम हैं। - 
                                                                        ध्यान देना, टोकना
                                                                                
उदाहरण
. तुम बेखटके चले जाओ, कोई नहीं पूछ सकता। - 
                                                                        कुछ जानने के लिए शब्दों का प्रयोग करना
                                                                                
उदाहरण
. वह मुझसे आप के बारे में पूछ रही थी। - 
                                                                        किसी के प्रति आदर-सत्कार का भाव प्रकट करते हुए उसकी ओर उचित ध्यान देना
                                                                                
उदाहरण
. दादी को घर में सभी पूछते हैं। - 
                                                                        किसी का उचित महत्व, मूल्य, गुण आदि जानना या समझना
                                                                                
उदाहरण
. आजकल गुण या योग्यता को कौन पूछता है। - 
                                                                        किसी का हाल-चाल जानने के लिए उसकी खोज-खबर लेना
                                                                                
उदाहरण
. विनोद दादाजी के बारे में हमेशा पूछता है। - 
                                                                        जाँच, परीक्षा आदि के प्रसंग में इसलिए किसी के सामने कुछ प्रश्न रखना कि वह उसका उत्तर दे,  प्रश्न करना
                                                                                
उदाहरण
. परीक्षा के समय विद्यार्थियों से तरह-तरह की बातें पूछी जाती हैं। 
पूछना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपूछना से संबंधित मुहावरे
पूछना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to enquire, to ask
 - to investigate
 - to interrogate, to question
 
अन्य भारतीय भाषाओं में पूछना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पुच्छणा - ਪੁੱਛਣਾ
गुजराती अर्थ :
पूछवुं - પૂછવું
सवाल करवो - સવાલ કરવો
जवाब मागवो - જવાબ માગવો
तपास करवी - તપાસ કરવી
उर्दू अर्थ :
मुख़ातिब करना - مخاطب کرنا
मालूम करना - معلوم کرنا
ख़बर लेना - خبر لینا
कोंकणी अर्थ :
विचारप
प्रश्न करप
हालचाल विचारप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा