पूँछ

पूँछ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूँछ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the tail (of a beast)
  • rear part (of an object)
  • a hanger- on

पूँछ के हिंदी अर्थ

पोंछ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मनुष्य से भिन्न प्राणियों के शरीर का वह गावदुमा भाग जो गुदा मार्ग के ऊपर रीढ़ की हड्डी की संधि में या उससे निकलकर नीचे की ओर कुछ दूर तक लंबा चला जाता है, जंतुओं, पक्षियों, कीड़ों आदि के शरीर में सिर से आरंभ मानकर सबसे अंतिम या पिछला भाग, पुच्छ, लांगूल, दुम

    विशेष
    . भिन्न-भिन्न जीवों की पूँछें भिन्न-भिन्न आकार की होती हैं। पर सभी की पूँछें उनके गुदामार्ग के ऊपर से ही आरंभ होती हैं। सरीसृप वर्ग के जीवों की पूँछें रीढ़ की हड्डी की सीध में आगे को अधिकाधिक पतली होती हुई चली जाती हैं। मछली की पूँछ उसके उदरभाग के नीचे का पतला भाग है। अधिकांश मछलियों की पूँछ के अंत में पर होते हैं। पक्षियों की पूँछ परों का एक गुच्छा होती है जिसका अंतिम भाग अधिक फैला हुआ और आरंभ का संकुचित होता है। कीड़ों की पूँछ उनके मध्य भाग के ओर पीछे का नुकीला भाग है। भिड़ का डंक उसकी पूँछ से ही निकलता है। स्तनपायी जंतुओं में से कुछ की पूँछ उनके शेष शरीर के बराबर या उससे भी अधिक लंबी होती है, जैसे— लंगुर की। इस वर्ग के प्रायः सभी जीवों की पूँछ पर बाल नहीं होते; रोएँ होते हैं। हाँ किसी-किसी की पूँछ के अंत में बालों का एक गुच्छा होता है। पर घोड़े की पूँछ पर सर्वत्र बड़े-बड़े बाल होते हैं।

    उदाहरण
    . स्रप व्युह आकार सज्जे सभारं। द्रढं फन्न पुंछं रचे भ्रित्त सारं। . कुत्ते के शरीर पर हाथ फेरते ही वह अपनी पूँछ हिलाने लगा। . मोर की पूँछ बहुत लंबी और सुंदर होती है।

  • किसी पदार्थ के पीछे का भाग
  • वह जो किसी का अंधानुयायी बनकर उसके पीछे चलता हो, पिछलग्गू, पुछल्ला, जो किसी के पीछे या साथ रहे
  • भारत के जम्मू और कश्मीर प्रांत का एक शहर

    उदाहरण
    . पुंछ पाकिस्तान की सीमा पर है ।

  • भारत के जम्मू और कश्मीर प्रांत का एक ज़िला

पूँछ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पूँछ से संबंधित मुहावरे

  • पूँछ दबाना

    बहुत ही विनीत या अधीन भाव दिखाना

  • पूँछ पकड़कर चलना

    (व्यंग्य) किसी के पीछे-पीछे चलना, किसी का पिछुआ या पिछलग्गू बनना, हर बात में किसी का अनुगमन करना, बेतरह अनुयायी होना

  • पूँछ बिलौअल

    चापलूसी , मीठी मीठी बातें कहना

  • पूँछ होना

    पुछल्ला बनना, पिछलग्गू बनना, अंधानुयायी होना

पूँछ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशु पक्षी आदि के शरीर का वह रीढ़ से लगा अंग जो गुदा के ऊपर होता है, और काफी लंबा होता है, दुम

पूँछ के कुमाउँनी अर्थ

पूंछ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'पुछड़'

पूँछ के गढ़वाली अर्थ

पूंछ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षियों या जानवरों आदि की दुम

Noun, Feminine

  • tail of birds & beasts.

पूँछ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुच्छ, दुम
  • आदर भाव

पूँछ के ब्रज अर्थ

पूंछ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुम, पुच्छ
  • पिछलग्गू

  • जिज्ञासा करना; जाँच पड़ताल करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा