पूपली

पूपली के अर्थ :

पूपली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hollow

पूपली के हिंदी अर्थ

हिंदी, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पोली नली
  • बच्चों के खेलने का काठ का बहुत छोटा खिलौना जो छोटी डंठी के आकार का होता है और जिसके दोनों सिरे कुछ मोटे होते हैं
  • बाँस आदि में से काटी हुई वह छोटी खोखली नली जिसमें देसी पंखों की डंठी का अंतिम भाग फँसाया रहता है और जिसके सहारे पंखा सहज में चारों ओर घूमा करता है
  • उगी हुई आम की गुठली को घिसकर बच्चों द्वारा बनाया हुआ बाजा

    उदाहरण
    . बच्चा पोपली बनाने के लिए छोटे अमोले को उखाड़ रहा है ।

  • छोटा पूआ
  • ' पोपला ' का स्त्रीलिंग रूप

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'पूपला'

पूपली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस आदि की पोली नली, बच्चों के खेलने का एक प्रकार का खिलौना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा