पूरब

पूरब के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूरब के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्व दिशा, घाव को भरना

पूरब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the east

पूरब के हिंदी अर्थ

पूरुब, पूर्ब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दिशा जिसमें सूर्य का उदय होता है, मध्याह्न से पहले सूर्य की ओर मुँह करने पर सामने पड़नेवाली दिशा, पश्चिम के विरुद्ध दिशा, पूर्व, प्राची
  • सूर्योदय की दिशा
  • पूर्व दिशा; प्राची
  • पश्चिम के सामने की दिशा
  • वह दिशा जहाँ से सूर्य निकलता है

    उदाहरण
    . भारत के पूर्व में बंगाल की खाड़ी है ।

  • दिक्सूचक-यंत्र का वह प्रधान बिन्दु जो नब्बे डिग्री पर होता है
  • पूरब
  • उक्त दिशा में स्थित कोई क्षेत्र या प्रदेश, जैसे पूरब में रहनेवाला व्यक्ति, वि० पूर्व, क्रि० वि० = पूर्व
  • वह दिशा जिसमें सूर्य का उदय होता है, पूर्व, प्राची

विशेषण

  • पूरब का या पूरब से संबंधित
  • देखिए : 'पूर्व'

क्रिया-विशेषण

  • देखिए : 'पूर्व'

पूरब के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दिशा जिसमें सूर्योदय होता है

पूरब के अवधी अर्थ

क्रिया

  • बनाना (सेवई-पूर)

पूरब के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्व दिशा

विशेषण

  • पहले का

पूरब के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्व दिशा, 'पूरब उज्याइ'-सवेरा होने के लक्षण

पूरब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूर्व दिशा, प्राचीन काल, कहा. पूरब के भान पच्छिम में उगन लगें-किसी काम को न करने अथवा किसी के आगे न झुकने की प्रतिज्ञा

पूरब के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पूर्व दिशा , प्राची

पूरब के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्व दिशा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा