पूरक

पूरक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूरक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • पूरा कएनिहार
  • परिशिष्ट

Noun, Adjective

  • who fills, fulfils, completes or supplements.
  • supplement, addendum.

पूरक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a supplement
  • filler

पूरक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पूरा करनेवाला, जिससे किसी की पूर्ति हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राणायाम विधि के तीन भागों में से पहला भाग जिसमें श्वास को नाक से खींचते हुए भीतर की ओर ले जाते हैं , योगविधि से नाक के दाहिने नधने को बंद करके बाएँ नथने से श्वास को भीतर की ओर खींचना
  • बिजौरा नीबू
  • वे दस पिंड जो हिंदुओं में, किसी के मरने पर उसके मरने की तिथि से दसवें दिन तक नित्य दिए जाते हैं

    विशेष
    . कहते हैं, जब शरीर जल जाता है तब इन्हीं पिंड़ों से मृत व्यक्ति के शरीर की पूर्ति होती है और इसी लिये इन्हें पूरक कहते हैं । पहले पिंड से मस्तक, दूसरे से आँखें, नाक और कान, तीसरे से गला, चौथे से बाँहें और छाती इसी प्रकार अलग अलग पिंडों से अलग अलग अंगों का बनना माना जाता है ।

  • वह अंक जिसके द्वारा गुणा किया जाता है , गुणक अंक
  • वह अंश जो किसी चीज की कमी को पूरा करने के लिये रखा जाय , जैसे, पूरक (सप्लिमेंटरी) परीक्षा

पूरक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पूरक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अंक जिसमें किसी संख्या का गुणा किया जावे, प्राणायाम का वह अंग जिसमें नाक के एक छिद्र बन्द करके दूसरे

पूरक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पूरा करने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा