पूर्वज

पूर्वज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूर्वज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ancestor(s)

पूर्वज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा भाई , अग्रज
  • ऊपर की पीढ़ियों में उत्पन्न पुरुष , पुरखा , बाप, दादा, परदादा आदि
  • बड़ी पत्नी का ज्येष्ठ पुत्र , सबसे बड़ा पुत्र , (को॰) , चंद्रलोक में रहनेवाले दिव्य पितृगण

विशेषण

  • पूर्वकाल में उत्पन्न

पूर्वज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पूर्वज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पूर्व पुरुष , पुरखा

पूर्वज के मैथिली अर्थ

  • बाप-दादा
  • ancestor.

अन्य भारतीय भाषाओं में पूर्वज के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अज्दाद - اجداد

सलफ़ - سلف

पंजाबी अर्थ :

वड-वडेरे - ਵਡ-ਵਡੇਰੇ

वडके - ਵਡਕੇ

वडे-वडेरे - ਵਡੇ-ਵਡੇਰੇ

गुजराती अर्थ :

पूर्वज - પૂર્વજ

वडवो - વડવો

पितृ - પિતૃ

कोंकणी अर्थ :

पुर्वज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा