puurvakaalik meaning in hindi

पूर्वकालिक

पूर्वकालिक के अर्थ : English , हिंदी

  • स्रोत - संस्कृत

पूर्वकालिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी उत्पत्ति या जन्म पूर्वकाल में हुआ हो, पूर्वकाल जात
  • जिसकी स्थिति पूर्वकाल में रही हो, पूर्वकालीन, पूर्वकाल संबंधी
  • जिसकी उत्पत्ति या जन्म पूर्वकाल में हुआ हो

    उदाहरण
    . डाइनोसोर पूर्वकालिक जीव था।

  • इस समय से पहले का या जो पूर्व काल से संबंधित हो
  • पूर्वकाल जात; पूर्वकाल संबंधी; प्राचीन
  • (व्याकरण) क्रिया का एक भेद
  • जिसकी उत्पत्ति या जन्म पूर्वकाल में हुआ हा, पूर्वकाल-जात
  • पूर्व समय या पुराने जमाने से संबद्ध

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह अपूर्ण क्रिया जिसका काल किसी दूसरी पूर्ण क्रिया के पहले पड़ता हो, जैसे, ऐसा करके वह गया
  • व्याकरण में धातु से बना हुआ वह कृदंत जो क्रिया विशेषण की तरह प्रयुक्त होता है तथा जो यह सूचित करता है कि इस कार्य के होने के बाद ही मुख्य क्रिया हुई होगी

पूर्वकालिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • past, belonging to former times, ancient

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा