पूतना

पूतना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूतना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a demonic woman who was commissioned by कंस, the king of Mathura:, to kill Lord Krishṉ by making him suck at her poisoned breasts

पूतना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (पुराण) एक प्रसिद्ध राक्षसी जो कृष्ण को मारना चाह रही थी, एक दानवी जो कंस के भेजने से बालक श्रीकृष्ण को मारने के लिये गोकुल आई थी

    विशेष
    . इसने अपने स्तनों पर इसलिये विष लगा लिया था कि श्रीकृष्ण दूध पीकर उसके प्रभाव से मर जाँय । परंतु कथा है कि श्रीकृष्ण पर विष का तो कुछ प्रभाव न पड़ा उलटे उन्होंने इसका सारा रक्त चूसकर इसी को मार डाला । यह भी कथा है कि मरने के समय इतने बहुत लंबा चौड़ा शरीर धारण कर लिया था और जितनी दूर में वह गिरी उतनी दूर की जमीन धँस गई थी । बकासुर, वत्सासुर, और अधासुर नाम के इसे तीन भाई थे ।

  • सुश्रुत के अनुसार एक बालग्रह या बालरोग , बच्चों का एक क्षुद्ररोग विशेष—यह बालघातक रोग है , इसमें बच्चे को दिन रात में कभी अच्छी नींद नहीं आती , पतले और मैले रँग के दस्त होते रहते हैं , शरीर से कौवे की सी गंध आती है, बहुत प्यास लगती और कै होती है तथा रौंगटे खड़े रहते हैं
  • कार्तिकेय की एक मातृका का नाम, (पुराण) कार्तिकेय की एक अनुचरी
  • एक योगी का नाम
  • पीली हड़
  • गंधमासी , सुगंधित जटामासी

पूतना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पूतना के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपना स्तन पान कराकर श्री कृष्ण को मारने का प्रयत्न करने वाली एक राक्षसी

Noun, Feminine

  • a demoness who tried to kill lord Krishna in childhood under the guise of suckling her breast milk.

पूतना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्री कुष्ण को विष लोपित स्तनपान कराने वाली राक्षसी बच्चों का एक दैवी रोग, ग्राम देवी जो बच्चों के लिए अनिष्टकारी होती है, बच्चों की रक्षा के लिए इसकी मनौती की जाती है

पूतना के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक राक्षसी विशेष

पूतना के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पूतना नामक राक्षसी, मथुराधीश कंस की भेजी हुई सुन्दरी, दृष्टा स्त्री।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा