क़ाबिल के हिंदी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • योग्यता रखने वाला, योग्य, लायक़

    उदाहरण
    . अरु काबिल खूरसाँन, कोपि पतिसाह बुलाये।

  • किसी विषय का विशेषज्ञ, ज्ञाता, विद्वान्, पंडित, इल्मदाँ
  • दक्ष, निपुण, होशियार
  • मुस्तहक, (उन्नति का) अधिकारी
  • पढ़ा-लिखा, सुयोग्य
  • उचित, मुनासिब

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'काबुल'

    उदाहरण
    . कवन कज्ज काबिल गयब, कियब कबन सह दंद।


संज्ञा

  • वह जो किसी कार्य को करने की विशेष योग्यता रखता हो

क़ाबिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • able
  • worthy
  • capable, competent

क़ाबिल के अवधी अर्थ

काबिल

विशेषण

  • योग्य, उपयुक्त

क़ाबिल के कन्नौजी अर्थ

काबिल

अरबी ; विशेषण

  • योग्य, लायक

क़ाबिल के गढ़वाली अर्थ

काबिल

विशेषण

  • योग्य, लायक़
  • विद्वान

Adjective

  • clever, skilful, learned.

क़ाबिल के बुंदेली अर्थ

काबिल

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • योग्य

क़ाबिल के ब्रज अर्थ

काबिल

  • काबुल देश जो काबुल नदी के तट पर बसा हुआ है

क़ाबिल के मगही अर्थ

काबिल

विशेषण

  • योग्य, लायक़
  • जानकार, विद्वान
  • अनुरूप

क़ाबिल के मालवी अर्थ

काबिल

विशेषण

  • योग्य, लायक

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा