qaanuungo meaning in maithili
क़ानूनगो के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजस्व विभाग का एक अधिकारी
Noun, Masculine
- a revenue officer
क़ानूनगो के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a land-record officer
क़ानूनगो के हिंदी अर्थ
क़ानूनगौ
फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
माल या राजस्व विभाग का वह क्षेत्रीय अधिकारी जो पटवारियों के उन काग़ज़ों की जाँच करता है जिनमें खेतों और उनके लगान आदि का हिसाब-किताब रहता है
विशेष
. क़ानूनगो दो प्रकार के होते हैं, गिरदावर और रजिस्ट्रार। गिरदावर क़ानूनगो का काम है घूम-घूमकर पटवारियों के काग़ज़ों की जाँच करना; और रजिस्ट्रार कानूनगो के दफ़्तर में पटवारियों के एक साल से अधिक पुराने काग़ज़ दाख़िल होते और रखे जाते हैं।
क़ानूनगो के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- माल विभाग का एक कर्मचारी जो पटवारियों के काम की जाँच करता है
क़ानूनगो के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा