क़ासिद

क़ासिद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़ासिद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो पत्र आदि किसी के यहाँ पहुँचाता है, संदेशा ले जाने वाला व्यक्ति, हरकारा, दूत, पत्रवाहक

    उदाहरण
    . अश्क आँखो क़ासिद किस तरह यक दम नहीं थमता। दिले बेताब का शायद लिये मकतूब जाता है।


विशेषण

  • इच्छा या अभिलाषा रखने वाला
  • इरादा या विचार करने वाला
  • सीधे रास्ते जाने वाला

क़ासिद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क़ासिद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

क़ासिद के कन्नौजी अर्थ

कासिद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्र वाहक, दूत, संदेशा ले जाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा