क़बीला

क़बीला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़बीला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a tribe

क़बीला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री, जोरू
  • जाति
  • परिवार
  • घर
  • स्वजन
  • परंपरा
  • वर्ग, श्रेणी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी एक कुल या वंश के सब लोग, एक ही वंश या कुल के लोग, ख़ानदान
  • जंगली या असभ्य जनजातियों का छोटा-बड़ा समूह जिसका कोई एक नायक या सरदार होता है
  • शिक्षा प्रारंभ होने से पूर्व के एक वंश के सब लोगों का वर्ग जिनका सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश एक होता था

    उदाहरण
    . हर क़बीले का एक सरदार होता था।

  • जन, जनजाति समूह, एक दल के आदमी, झुंड, समूह, गिरोह, जत्था

क़बीला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क़बीला के कन्नौजी अर्थ

कबीला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल, वंश, जाति. 2. असभ्य या जंगली आदमियों का समूह

क़बीला के बुंदेली अर्थ

कबीला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दवा जो फोड़े-फुंसियों पर लगाई जाती है, बाल-बच्चे, कुटुंब-क़बीला

क़बीला के ब्रज अर्थ

कबीला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल, वंश
  • जाति
  • जंगली अथवा जनजातियों का समूह जिसका कोई नायक या सरदार होता है
  • असभ्य, जंगली

क़बीला के मैथिली अर्थ

कबीला

संज्ञा

  • एक वनौषधि

Noun

  • a herb

क़बीला के मालवी अर्थ

कबीला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह, झुण्ड, एक वंश का समुदाय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा