क़ब्र

क़ब्र के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़ब्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a grave

क़ब्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह गड्ढा जहाँ मुसलमान,ईसाई,यहुदियों का मुर्दा गाड़ा या दफ़नाया जाता है

    उदाहरण
    . महान सूफ़ी संत को दफ़नाने के लिए असंख्य लोगों ने मिलकर उनकी क़ब्र खोदी ।

  • वह चबूतरा जो एसे गड्ढे के ऊपर बनाया जाता है

क़ब्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क़ब्र से संबंधित मुहावरे

क़ब्र के कन्नौजी अर्थ

कबर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कब्र

क़ब्र के कुमाउँनी अर्थ

कबर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मृतक को जमीन में दफनाने के लिए खोदा गया गढ्ढा, समाधि; चितकबरा, धौल रंग

क़ब्र के बुंदेली अर्थ

कबर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह गड्डा जिसमें मुर्दा गाड़ा जाय, कब्र

क़ब्र के मगही अर्थ

कबर

संज्ञा

  • कब्र, लाश गाड़ने का गड्ढा

क़ब्र के मैथिली अर्थ

कबर

संज्ञा

  • गोड़ि, मुरदा गाड़बाक खाधि

Noun

  • grave, tomb.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा