क़ब्ज़ा

क़ब्ज़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़ब्ज़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • possession, occupation
  • a handle, grip
  • hinge

क़ब्ज़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु या संपत्ति आदि पर होने वाला बलपूर्वक स्वामित्व, मूँठ , दस्ता , जैसे—तलवार का कब्जा , दराज का कब्जा

    उदाहरण
    . अब किले पर सैनिकों का क़ब्ज़ा है ।

  • लोहे या पीत्तल की चद्दर के बने हुए दो चौखूँटे टुकड़े जो पकड से जुड़े रहते हैं और सलाई पर घूम सकते हैं , इनसे दो पल्ले या टुकड़े इस प्रकार जोडे जाते हैं जिसमें वे घूम सकें , किवाडों और संदूको आदि में ये जड़े जाते हैं , नर- मादगी , पकड़

    उदाहरण
    . इस किवाड़ का कब्जा ढीला हो गया है ।

  • दखल , अधिकार , वश , इख्तियार
  • दंड , भुजदंड , डाँड , बाजू , मुश्क
  • कुश्ती का एक पेंच

    विशेष
    . यदि विपक्षी कलाई पकड़ता है तो खिलाड़ी दूसरे हाथ से उसपर चोट करता है अथवा अपनी खाली हाथ से उसकी कलाई पर झटका देता है और अपना हाथ खींच लेता है । इसे 'गट्टा' या 'पहुँचा' भी कहते हैं ।

क़ब्ज़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क़ब्ज़ा से संबंधित मुहावरे

क़ब्ज़ा के अवधी अर्थ

कब्जा, कबजा, कबुजा

संज्ञा

  • अधिकार

क़ब्ज़ा के कन्नौजी अर्थ

कब्जा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवार की मूठ. 2. लोहे या पीतल का पुरजा जिसमें किबाड़े आदि चौखट से जड़ने पर घूमते हैं. 3. अधिकार, दखल

क़ब्ज़ा के गढ़वाली अर्थ

कब्जा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिकार में होने की स्थिति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाजे को खोलने या बंद करने के लिए लोहे का एक उपकरण

Noun, Masculine

  • grasp, seizure, possession.

Noun, Masculine

  • hinge, hilt.

क़ब्ज़ा के मगही अर्थ

कब्जा

संज्ञा

  • दखल, अधीन या पकड़ में लेने का में भाव; किवाड़, पेटी, संदूक आदि में लगी लोहा, पीतल आदि की चौकोर पट्टी, पकड़; तलवार आदि की मूठ

क़ब्ज़ा के मैथिली अर्थ

कब्जा

  • देखिए : 'कबजा'

अन्य भारतीय भाषाओं में क़ब्ज़ा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

क़ब्ज़ा - قبضہ

पंजाबी अर्थ :

कब्ज़ा - ਕਬਜ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

कबजो - કબજો

कोंकणी अर्थ :

कब्जो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा