कदम

कदम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कदम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पग, पैर, चरण

कदम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • step, pace
  • footstep

कदम के हिंदी अर्थ

क़दम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, पाँव, पग
  • पदचिह्न, चरणचिह्न
  • (लाक्षणिक) कोई काम करने की पहल, किसी कार्य के निमित्त किया जाने वाला प्रयत्न, कार्यसाधन की चेष्टा, कोशिश
  • धूल या कीचड़ में बना हुआ पैर का चिह्न
  • चलने में एक पैर से दूसरे पैर तक का अंतर, उतनी दूरी जो एक क़दम में तय की जाए, डग, फाल

    उदाहरण
    . वह जगह यहाँ से 100 क़दम होगी

  • घोड़े की एक चाल जिसमें केवल पैरों में गति होति है और पैर बिल्कुल नपे हुए और थोड़ी थोड़ी दूर पर पड़ते हैं

    विशेष
    . इसमें सवार के बदन पर कुछ भी झटका नहीं पहुँचाता । कदम चलाने के लिये बाग खूब कड़ी रखनी पड़ती है ।

  • (लाक्षणिक) क्रम, उपक्रम
  • (लाक्षणिक) काम, कार्य

कदम से संबंधित मुहावरे

कदम के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • एक चाल से चलना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, पाँव

कदम के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पग, पैर, चरण

कदम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क़दम, पग

कदम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, पग, डग

Noun, Masculine

  • foot, footstep

कदम के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, पाँव, डग
  • घोड़े की एक प्रसिद्ध चाल

कदम के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की एक चाल

Noun, Masculine

  • a tree, Authoeplaluis cadomba.
  • agait of horse.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा