कदरदान

कदरदान के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - कदरिदान

कदरदान के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • क़द्र करने वाला, गुणग्राहक

    उदाहरण
    . 'नागर' मोहन साँवला, कदरदान महबूब।

कदरदान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a connoisseur, just appreciator
  • patron

कदरदान के हिंदी अर्थ

क़द्रदान, क़द्रदान, क़दरदान

विशेषण

  • जो गुणों या गुणियों का आदर करता हो, गुणग्राहक, गुण पहचानने वाला

संज्ञा

  • क़दर जानने या करने की क्रिया, अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . यह हुजूर की क़द्रदानी है, वरना मेरी क्‍या हस्‍ती है।

  • गुणों या गुणियों का आदर करनेवाला व्यक्ति

कदरदान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कदरदान के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • सम्मान करने वाला

कदरदान के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • आदर करने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा