क़हर

क़हर के अर्थ :

क़हर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • calamity
  • divine wrath/affliction

क़हर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विपत्ति , आफत , संकट , गजब

    उदाहरण
    . क्या क़हुर है यारो जिसे आ जाय बुढ़ापा । आशिक को तो अल्लाह न दिखालाये बुढ़ापा ।


अरबी ; विशेषण

  • अगम, अपार, घोर, भयंकर

    उदाहरण
    . चिबुक सरूप समुद्र में मन जान्यो तिल नाव । तरम गयो बूड़ेउ तहाँ रूप कहर दरियाव ।

क़हर से संबंधित मुहावरे

  • कहर का

    कटिन , असह्यय , मात्रा से अधिक , अत्यंत , जैसे,—कहर की गरमी, कहर का पानी

  • कहर टूटना

    आफ़त आना, दैवी विपत्ति पड़ना

  • क़हर ढाना

    किसी के लिए संकट पैदा करना, संकटग्रस्त बनाना, किसी को अपने भीषण प्रकोप का पात्र या भाजन बनाना या क्रुद्ध होकर ऐसा काम करना जिससे कोई बहुत बड़े संकट मे फँसे

  • क़हर मचना

    भयंकर उत्पात मचना, भयंकर उपद्रव होना

क़हर के कन्नौजी अर्थ

कहर

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कह, बला, आफत

क़हर के ब्रज अर्थ

कहर

पुल्लिंग

  • आपत्ति , विपत्ति

    उदाहरण
    . हजरत नबी कहर फरमाया। कानी को काना वर आया ।

  • विकट क्रोध , प्रकोप ; हलचल

विशेषण

  • अगम , अपार

    उदाहरण
    . बन-बेली प्रफुलित कलिनि कहर के ।


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • कराहना , व्याकूल होना

क़हर के मगही अर्थ

कहर

संज्ञा

  • विपत्ति, आफत

क़हर के मैथिली अर्थ

कहर

अरबी ; संज्ञा

  • विपत्ति, सङ्कट
  • अत्याचार, अन्याय, उत्पीड़न

Arabic ; Noun

  • calamity: adversity.
  • oppression, tyranny.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा