qalam meaning in magahi
क़लम के मगही अर्थ
संज्ञा
- लिखने का साधन; सरकंडा-लकड़ी आदि को छीलकर बनाई गई लेखनी; कचकड़ा, धातु आदि का नीब लगा साधन; शीशा काटने का एक औजार; चित्र बनाने का ब्रश या कूची; (अ. कॉलम) लोहे के ढाँचे में सिमेंट, पत्थर, बालू आदि का ढाला खंभा; कनपटी के पास के केश; पान के नए पौधे; कलम करके
क़लम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- a pen
- a painter's brush
- a school or style of painting
- graft
- cutting, chopping
- the growth of hair on man's temples
क़लम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
सरकड़े की कटी हुई छोटी छड़ या लोहे की जीभ लगी हुई लकड़ी का टुकड़ा जिसे स्याही में डुबाकर कागज पर लिखते हैं , लेखनी
उदाहरण
. लिए हाथ में कलम कलम सिर करत अनेकन । - किसी पेड़ की टहनी जो दूसरी जगह बैठने या दूसरी पेड़ में पैबंद लगाने के लिये काटी जाय , क्रि॰ प्र॰—करना , —कराना , —काटना , —लगाना
- वह पौधा जो कलम लगाकर तैयार किया गया हो
- वे छोटे बाल जो हजामत बनवाने में कनपटियों के पास छोड़ दिए जाते हैं , क्रि॰ प्र॰—काटना , —छाँटना , —बनाना , —रखना
- एक प्रकार की वंशी जिसमें सात छेद हैं
- बालों की कूची जिससे चित्रकार चित्र बनाते या रंग भरते हैं
- शीशे का काटा हुआ लंबा टुकड़ा जो झाड़ में लटकाया जाता है
- शोरे, नौसादर आदि का जमा हुआ छोटा लंबा टुकड़ा , रवा ९
- छछुंदर , फुलझड़ी (आतशबाजी)
- सोनारों या संगतराशों का एक औजार जिससे वे बारीक नक्काशी का काम करते हैं
- मुहर बनाने वालों का वह औजार जिससे वे अक्षर खोंदते हैं
- किसी पेशेवाले का वह औजार जिससे कुछ काटा, खोदा या नकाशा जाय
- शैली , पद्धति , जैसे, राजपूती कलम
- लेखनकौशल
-
कनपटी के पास का वह स्थान जिस पर गाल की ओर कुछ दूर तक बाल रहते हैं
उदाहरण
. बाल बनवाते समय कलम के बाल छोटे करा लेना । -
चित्र अंकित करने की किसी विशेष स्थान या परम्परा की शैली
उदाहरण
. यह राजस्थानी क़लम है । -
दो पेड़ों को मिलाने के लिए या दूसरी जगह वही पेड़ लगाने के लिए उसी पेड़ की डाल को काटकर दूसरी जगह लगाने की क्रिया
उदाहरण
. उसने कलम के लिए गुलाब के कई कलम लाए । -
बही-खाते आदि में लिखा जाने वाला कोई मद
उदाहरण
. इसमें एक क़लम छूट गई है । -
लकड़ी आदि का बना वह लेखन उपकरण जिसे स्याही में डुबा-डुबाकर लिखा जाता है
उदाहरण
. छात्र नरकट की कलम से लिख रहा है । -
वह औज़ार जिससे महीन चीज़ काटी या खोदी जाए
उदाहरण
. वह कलम द्वारा संगमरमर पर राम का चित्र बना रहा है । -
सिर के वे बाल जो कनपटी के पास होते हैं
उदाहरण
. नाई ने तुम्हारी कलम को ठीक से नहीं काटा है । - कनपटी के पास का वह स्थान जिस पर गाल की ओर कुछ दूर तक बाल रहते हैं
- चित्र अंकित करने की किसी विशेष स्थान या परम्परा की शैली
- बही-खाते आदि में लिखा जाने वाला कोई मद
- लकड़ी आदि का बना वह लेखन उपकरण जिसे स्याही में डुबा-डुबाकर लिखा जाता है
- वह औज़ार जिससे महीन चीज़ काटी या खोदी जाए
- स्याही के संयोग से कागज़ आदि पर लिखने का उपकरण
- सिर के वे बाल जो कनपटी के पास होते हैं
- स्याही के संयोग से कागज़ आदि पर लिखने का उपकरण
- चित्रकार के रंग भरने की कलम
- चित्रकार के रंग भरने की कलम
- लेखनी
- किलक; सरकंडे; नरसल आदि का टुकड़ा जो लिखने के काम आता है
- चित्र बनाने या रंग भरने की कूँची
- पेड़ की डालियाँ काट कर तैयार किए गए नए पौधे
- छड़ के छोटे टुकड़े के रूप में बना हुआ वह प्रसिद्ध उपकरण या साधन जिसके द्वारा स्याही की सहायता से कागज आदि पर अक्षर, शब्द, वाक्य आदि लिखे और लकीरें, बेल-बूटे आदि बनाये जाते हैं
क़लम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएक़लम से संबंधित मुहावरे
क़लम के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लेखनी; प्राय: कलमि
क़लम के कन्नौजी अर्थ
कलम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सरकंडे नरकुल आदि का लगभग 3-4 इंच लम्बा टुकड़ा, जिससे लिखने का काम लेते हैं. 2. लकड़ी सेलुलाइट आदि का गोल लम्बोतरा टुकड़ा, जिसमें लोहे आदि की जीभ (निब ) लगाकर लिखते हैं, लेखनी. 3. किसी पेड़-पौधे की टहनी जो नया पेड़ तैयार करने के लिए काटी जाय. 4. ऐसी टहनी से लगा
क़लम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कलम-लेखनी; हजामत बनाते समय कान के पास बाल सँवारकर रक्खी जाने वाली कलम; पौधों पर लगाई जाने वाली कलम जो शाखा काटकर बनती है ताकि वृक्ष के नये पौधे तैयार हो जाएँ, कलम काटना-वृक्ष की कुछ शाखाओं को पतझड़ के मौसम में काटकर छाँटना
क़लम के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कलम, लेखनी, कागज या तख्ती पर स्याही से लिखने का नुकीला उपकरण
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हजामत बनाते समय कान के पास बालों को कलम की तरह संवारने का ढंग
Noun, Masculine
- pen, an instrument or appliance to write with on paper or wooden board.
Noun, Feminine
- hair cut near the ear with shape of a pen, side lock of hair cutting.
क़लम के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी की लेखनी, दाढ़ी वाले कान के बगल के बाल, पौधे से पौध तैयार करना
क़लम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सुलेख के लिये बर्फ की लेखनी, कूची सोने चांदी पर छिलाई करने के लिये बारीक छेनी, नया पौधा बनाने के लिये किसी पौधे की डाल जैसे गुलाब आदि की कलम करना, काटना, कलम से तैयार किया हुआ पौधा, कलम काड़बौ-कलम बनाना, चितेरो की रंग भरने की कुंची , कलम करबौ-सिर धड़ से अलग करना, कलम कसाई-कलम से अन्याय करने वाला, पढ़ लिखकर हानि पहुँचाने वाले मुन्शी आदि, कलम दान-दबात आदि रखने का डिब्बा
क़लम के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लेखनी
- किसी पेड़ की टहनी जो दूसरी जगह बैठाने या पेड़ में पैबंद लगाने के लिये काटी जाय; बाल बनवाते समय कनपटी के पास छोड़ दिए गए छोटे बाल ; चित्रकारों की रंग भरने वाली बालों की कूची; झाडफानूस में लटकाया जाने वाला शीशे का लम्बा टुकड़ा; शोरा, नौसादर
क़लम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- लेखनी; छोट छैनी
- डारिमे डारि जोड़ि लगाओल गाछ
- आमक गाछ/गाछी
- मद, अदद
- छोट करनी
Noun
- pen; lancet.
- graft.
- mango trees/grove.
- ilem.
- small trowel.
क़लम के मालवी अर्थ
कलम
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कूँची, तूलिका, लेखनी।
क़लम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा