qamar meaning in braj
क़मर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दे० 'कमर'
उदाहरण
. पहिरि कंठविच किंकिनी कसि कमरबिच हार।
स्त्रीलिंग
- दे० 'कटि'
क़मर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- waist, loins, girdle
- the middle part of something
क़मर के हिंदी अर्थ
कम्मर
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चाँद; चंद्रमा; चंद्र; शशि; राकेश
-
'कम्बल'
उदाहरण
. चिंता बाढ़ै रोग लगा, छिन छिन तन छीजै । कम्मर गरुआ होंय, ज्यों ज्यों पानी से भीजै । - शरीर का मध्य़ भाग जो पेट और पीठ के नीचे पेडू और चूतर के ऊपर होता है , शरीर के बीच का घेरा जो पेट और पीठ के नीचे पडता है , कटि , यौ॰—कमरकस , कमरदोआल , कमरबंद , कमरबस्ता
-
कुश्ती का एक पेंच जो कमर या कूल्हे से किया जाता है , क्रि॰ प्र॰—करना
विशेष
. जब शत्रु पीठ पर रहता है और उसका बाँया हाथ कमर पर होता है, तब खिलाडी भी अपना बाँया हाथ उसकी बगल में से ऊपर चढ़ाकर कमर पर ले जाता है और बाईं टँगडी मारते हुए चुतड़ से उठाकर उसे सामने गिराता है । ३ - किसी लंबी वस्तु के बीच का वह भाग जो पतला या धँसा हुआ हो , जैसे—कोल्हु की कमर = कोल्हू का गडारीदार मध्य भाग जिसपर कनेट और भुजेला घूमते हैं
- अँगरखे या सलूके आदि का वह भाग जो कमर पर पडता है , लपेट
-
किसी लंबी वस्तु के मध्य का भाग
उदाहरण
. किसान ने कोल्हू की कमर में कान्हर बाँध दिया । -
शरीर में पेट और पीठ के नीचे और पेड़ू तथा नितम्ब के ऊपर का भाग
उदाहरण
. उसकी कमर बहुत ही पतली है । - पेट और पेड़ू के मध्य का भाग; कटि; लंक; मध्यदेश
- पशु-पक्षियों आदि के शरीर का मध्य भाग, जैसे-शेर या हिरन की कमर, मुहा०-कमर करना = (क) घोड़ों आदि का अपनी कमर इस प्रकार उछालना या हिलाना कि सवार हिल जाय या गिरने लगे, (ख) कबूतरों आदि का कलाबाजी करना
- मनुष्यों के शरीर का वह पतला मध्य भाग जो पेट और चूतड़ के बीच में होता है, मुहा०-कमर कसना = (क) कोई काम करने के लिए उद्यत या प्रस्तुत होना, (ख) उतारू या कटिबद्ध होना, कमर खोलना = (क) थक जाने पर विश्राम करना, (ख) निराश या हताश होने पर किसी काम से विरत होना, कमर टूटना = किसी प्रकार के मानसिक आघात आदि के कारण शक्ति या साहस न रह जाना, कमर तोड़ना = किसी को ऐसा आघात या हानि पहुँचाना कि उसमें शक्ति या साहस न रह जाय, कमर बाँधना = कमर कसना (दे०), कमर बैठ जाना = कमर टूटना (दे०), कमर सीधी करना = निरंतर बहुत परिश्रम करते रहने के बाद विश्राम करने के लिए लेटना
क़मर से संबंधित मुहावरे
क़मर के अवधी अर्थ
कम्मर, कम्मर, कमर
- दे० कमरा, कंबर
स्त्रीलिंग
- कंबल
क़मर के कन्नौजी अर्थ
कमर, कम्मर
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर का मध्य, पेट और पेडू के बीच का भाग, कटि
संज्ञा, पुल्लिंग
- कम्बल
क़मर के कुमाउँनी अर्थ
कमर
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमर, कक्ष, कटि, कमर (2888)
क़मर के गढ़वाली अर्थ
कमर
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टि, कटि प्रदेश, शरीर का मध्य भाग
Noun, Feminine
- the waist, loins.
क़मर के बुंदेली अर्थ
कमर, कम्मर
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर का मध्य भाग कटि
क़मर के भोजपुरी अर्थ
कमर
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कंबल;
उदाहरण
. जाड़ा में कमर ओढ़ल जाला।
Noun, Masculine
- blanket.
क़मर के मगही अर्थ
कमर, कमर-बस्ता
फ़ारसी ; संज्ञा
- कटि, जाँध का रीढ़ से मिलने का भाग; लंबी वस्तु के बीच का पतला भाग; कुरता आदि का कमर पर पड़ने वाला अंश
- खपड़े की छावनी में तड़क के ऊपर और कोरों के नीचे दिया जाने वाला लकड़ी या बाँस का मजबूत लट्ठा जिससे छप्पर नीचे की ओर लच न जाए
क़मर के मैथिली अर्थ
कमर
संज्ञा
- डाँड़
Noun
- waist.
क़मर के मालवी अर्थ
कम्मर
संज्ञा, पुल्लिंग
- कटि, कमर
क़मर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा