qarzaa meaning in hindi
क़र्ज़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कहीं से या किसी से ब्याज सहित या बिना ब्याज के वापस करने की बोली पर लिया हुआ धन आदि, क़र्ज़, ऋण
उदाहरण
. उसने घर बनाने के लिए बैंक से क़र्ज़ा लिया। -
किसी वस्तु आदि की वह क़ीमत जो वस्तु के मालिक को बाद में चुकाई जाए, उधार
उदाहरण
. राम ने दुकान से सौ रुपए की पुस्तकें क़र्ज़ पर लीं।
क़र्ज़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see कर्ज़
क़र्ज़ा के अवधी अर्थ
करजा, करजा, करजि
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऋण
क्रिया
- ऋण लेना
क़र्ज़ा के कन्नौजी अर्थ
करजा
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऋण
- उधार
क़र्ज़ा के बुंदेली अर्थ
कर्जा, करजा
संज्ञा, पुल्लिंग
- क़र्ज़, ऋण
- उधार
क़र्ज़ा के मगही अर्थ
करजा
संज्ञा, पुल्लिंग
- क़र्ज़, ऋण
- उधार
क़र्ज़ा के मैथिली अर्थ
करजा
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऋण
- पैंच-उधार
Noun, Masculine
- debt, loan, borrowing.
क़र्ज़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा