क़साई

क़साई के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़साई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a butcher

Adjective

  • cruel, pitiless

क़साई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वधिक, घातक
  • बकरा, गाय, भैंस आदि जानवरों का वध करके मांस बेचने वाला व्यक्ति, बूचड़

    उदाहरण
    . क़साई ने धारदार हथियार से बकरी का गला अलग कर दिया।

  • (लाक्षणिक) वह व्यक्ति जिसके मन में दया न हो, परम निष्ठुर और निर्दय व्यक्ति

विशेषण

  • निर्दय, बेरहम, निष्ठुर
  • जिसमें दया न हो

क़साई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क़साई से संबंधित मुहावरे

क़साई के अवधी अर्थ

कसाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं की हत्या करने वाला

विशेषण

  • निर्दय, कठोर (पुरुष)

क़साई के कन्नौजी अर्थ

कसाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मांस विक्रेता

विशेषण

  • बेरहम, बेदर्द

क़साई के गढ़वाली अर्थ

कसाई, कसै

विशेषण, पुल्लिंग

  • पशुओं को मारने व मांस का व्यवसाय करने वाला, बूचड़
  • निर्दयी, क्रूर

Adjective, Masculine

  • butcher, cruel.

क़साई के बघेली अर्थ

कसाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बकरा काटने वाला
  • निर्दयी व्यक्ति
  • एक जाति

क़साई के बुंदेली अर्थ

कसाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशु वध कर मांस का धंधा करने वाला
  • दुष्ट, निर्मम, घातक, निष्ठुर, निर्दय, क्रूरहृदय

क़साई के ब्रज अर्थ

कसाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं को मारकर उनके मांस का व्यापार करने वाला व्यक्ति, हिंसक

    उदाहरण
    . कारी कुरूप कसाइनी ये सु।

  • निर्दय या निष्ठुर व्यक्ति

क़साई के भोजपुरी अर्थ

कसाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो मवेशी को ख़रीदकर उसके मांस का व्यापार करता हो

    उदाहरण
    . कसाई पूरा इलाका से बाछा-पड़रु के हांक ले गइल बाटे।

Noun, Masculine

  • butcher

क़साई के मगही अर्थ

कसाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कसाइन, देखिए. 'कसइया'
  • कसौंधापन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा