qasam meaning in english
क़सम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an oath, swearing
क़सम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
अपने कथन की सत्यता प्रमाणित करने के उद्देश्य से ईश्वर, देवता अथवा किसी पूज्य या अतिप्रिय व्यक्ति, वस्तु आदि की दुहाई देते हुए दृढ़तापूर्वक कही हुई बात, शपथ , सौगंध
विशेष
. कसम लेना = कसम खिलाना । शपथ उठाने के लिये बाध्य करना । प्रतिज्ञा करना । जैसे, —तुम अपने सिर की कसम खाओ कि वहाँ न जायँगे । (इस उदाहरण में कसम ली गई है ।) . कसम खाने के लिये = दे॰ 'कसम खाने को' । उ॰—तो कसम खाने के लिये बेशक एक जगह है ।—प्रेमघन॰, भा॰२, पृ॰ ४३९ । . कसम खाने को = नाममात्र को । जैसे, —(क) हमारे पास कसम खाने का एक पैसा नहीं है । (क) कसम खाने को तुम भी पुस्तक हाथ में ले लो । . किसी बात की कसम खाना—(१) किसी बात के करने की प्रतिज्ञा करना । (२) किसी बात के न करने की प्रतिज्ञा करना । जैसे, —मैने आज से वहाँ जाने की तो कसम खाई है । . खेल में किसी लड़के पर जब दूसरा लड़का शपथ या कसम रख देता है तब वह कुछ वाक्य कहता है जिससे यह समझना है कि शपथ का प्रभाव दूर हो जायगा । (२) किसी काम को नाममात्र के लिये करना ।— जैसे, —कसम उतारने को वे हमारे यहाँ भी होते गए थे । . कसम देना, दिलना, रखाना—किसी को शपथ द्वारा बाध्य करना । जैसे—हमारे सिर की कसम, तुम हमारे यहाँ आज आओ । (इस उदाहरण में कसम दी गई है ।) . कसम तोड़ना = शपथ खाकर किसी कार्य को पूरा न करना । प्रतिज्ञा भंग करना ।उदाहरण
. वल्लाह मेरे सिर की कसम जो न पी जाओ ।
क़सम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएक़सम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएक़सम के अवधी अर्थ
कसम, कसमि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शपथ
क़सम के कन्नौजी अर्थ
कसम, किसम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शपथ, सौगन्ध. 2. शपथपूर्वक की हुई प्रतिज्ञा
क़सम के कुमाउँनी अर्थ
कसम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शपथ, सौगन्ध
क़सम के गढ़वाली अर्थ
कसम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सौगन्ध, शपथ
Noun, Feminine
- an oath, swearing.
क़सम के बुंदेली अर्थ
कसम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शपथ, दुहाई
क़सम के ब्रज अर्थ
कसम
स्त्रीलिंग
-
सौगन्ध , शपथ
उदाहरण
. कसम बल्लीन की लेखे ।
क़सम के मैथिली अर्थ
कसम
संज्ञा
- शपथ
Noun
- swearing, oath.
क़सम के मालवी अर्थ
कसम
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- सौगन्ध, शपथ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा