क़ौल

क़ौल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़ौल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कथन , उक्ति , वाक्य
  • किसी से दृढ़ता या प्रतिज्ञापूर्वक यह कहने की क्रिया कि हम अमुक काम अवश्य करेंगे अथवा कभी नहीं करेंगे, प्रतिज्ञा , प्राण , वादा , इकरार, वचन

    उदाहरण
    . कौल 'आबरु' का था कि न जाऊँगा उस गली । होकर के बेकरार देखो आज फिर गया ।

  • एक प्रकार का चलता गाना , सुफियाना गीत , कौवाल

क़ौल के कन्नौजी अर्थ

कौल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बादा, इकरार
  • उक्ति

क़ौल के कुमाउँनी अर्थ

कौल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वादा, कौल, करार, किसी वस्तु को स्वीकार या पूजने को प्रतिज्ञा

क़ौल के बुंदेली अर्थ

कौल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शपथ, प्रतिज्ञा, वादा

क़ौल के ब्रज अर्थ

कौल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौल संप्रदाय का तांत्रिक

विशेषण

  • सत्कुल-योग्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमल

    उदाहरण
    . कोपनि तें किसलें जब होय कलिन त कौल ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बात के लिए दिया जाने वाला वचन, इकरार

    उदाहरण
    . कौल की है पूरी जाकी।

क़ौल के मगही अर्थ

कौल

संज्ञा

  • प्रतिज्ञा, प्रण, वादा; बचन, कथन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा