qulfaa meaning in kannauji
कुलफा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौधा जिसे साग के रूप में खाया जाता है
कुलफा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kind of green leafy vegetable
कुलफा के हिंदी अर्थ
क़ुलफ़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक साग जिसके पत्त दलदार, नीचे डंठल के पास नुकीले और सिर पर चौड़े होते हैं
विशेष
. इसके ��त्ते दो अगुल लंबे और डंठल में दो आमने सामने लगते हैं । इसके फूल पीले रंग के होते हैं । फूल झड़ जाने पर छोटे छोट कंगूरे निकलते हैं जिनमें काले गोल चिपढे दाने होते हैं । ये दाने बहुत छोटे होते हैं और दवा के काम में आते हैं । लोग ठंढाई में इन्हें प्रायः डालते हैं । इसका पौधा एक बालिश्त से डेढ़ बालिश्त तक ऊँचा है और ठेडी जगह में उगता है । यह बसंत ऋतु के पहले बोया जाता है और गरमी में तैयार होता है । इसका पौधा बहुत जल्द बढ़ता है । बरसात में यह आपसे आप खेतों में जमता है । लोग इसका साग खाते हैं । वैद्यक में यह ठंढा माना गया है । इसी की छोटी जाति को लोनी, अमलोनी या नोनिया कहते हैं । -
एक प्रकार का साग
उदाहरण
. आज बहुत दिनों बाद मैंने घर में कुलफे की सब्जी खाई । - एक प्रकार का शाक जिसके पत्ते दलदार डंठल के पास नुकीले और सिरे पर चौड़े होते हैं
- एक साग, जिसके पत्ते छोटे, चौड़े और नुकीले होते हैं
कुलफा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का साग
कुलफा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक साग जो गर्मियों में होता है
कुलफा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक शाक विशेष
पुल्लिंग
- विशेष प्रकार से जमाया हुआ दूध
क़ुलफ़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा