r̥tusnaan meaning in hindi
ऋतुस्नान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
रजोदर्शन के चौथे दिन का स्त्रियों का स्नान , रजस्वला का चौथे दिन का स्नान
विशेष
. रजोदर्शन के उपरांत तीन दिन तक स्त्री अपवित्र रहती है । चौथे दिन जब वह स्नान करती है तब कुटुंब के लोगों तथा घर की सब खाने पीने की वस्तुओं को छूने पाती है । स्नान के पीछे स्त्री को पति या उसके अभाव में सूर्य का दर्शन करना चाहिए ।
ऋतुस्नान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएऋतुस्नान के ब्रज अर्थ
रितुस्नान
पुल्लिंग
- मासिक धर्म के बाद का स्नान
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा