रागिनी

रागिनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - रागिणी
  • देखिए - राग

रागिनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विदग्धा स्त्री
  • मैना की बड़ी कन्या का नाम
  • जयश्री नाम की लक्ष्मी
  • संगीत में किसी राग की पत्नी या स्त्री, संगीत में किसी राग का स्त्रीलिंग, संगीत में किसी राग का परिवर्तित रूप, देखिए :'राग'

    विशेष
    . हनुमत और भरत के मत से प्रत्येक राग की पाँच पाच रागिनियाँ और सोमेश्वर आदि के मत से छह छह रागिनियाँ हैं। परंतु साधारणतः लोक में छह रागों की छत्तीस रागिनियाँ ही मानी जाती हैं।

  • भारतीय शास्त्रीय संगीत में कोई ऐसा छोटा राग जिसके स्वरों के उतार-चढ़ाव आदि का स्वरूप निश्चित और स्थिर हो

रागिनी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रागिनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a musical mode or a variation/modification thereof

रागिनी के ब्रज अर्थ

रागिनि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राग के छ्त्तीस उपभेदों में से एक

    उदाहरण
    . रागिन पै सीठि डीठि बाहरी निहारि है।

  • विदग्घा स्त्री

रागिनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संगीत में किसी राग की पत्नी या स्त्री

    विशेष
    . संगीत में अधीनस्थ स्वर माधुर्य की कल्पना पुरुष राग की पत्नी के रूप में की जाती है।

Noun, Feminine

  • subordinate melody in music conceived as the consort of male Raag

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा