राह

राह के अर्थ :

राह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a way, path
  • route, course
  • passage

राह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'राहु'

    उदाहरण
    . आव चाँद पुनि राह गिरासा । वह बिन राह सदा परकासा ।


फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंतव्य स्थान तक पहुँचने के लिए बीच में पड़ने वाला वह भू-भाग जिस पर होकर चलना पड़ता है, मार्ग , पथ , रास्ता
  • प्रथा , रीति , चाल
  • नियम , फायदा
  • कोल्हू की नाली

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'रोहु'

    उदाहरण
    . पाहन ऊपर हेरै नाहीं । हना राह अजुन परछाहीं ।


अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हर्ष, खुशी
  • मदिरा, शराब

राह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

राह से संबंधित मुहावरे

राह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्की के नीचे का मिट्टी का चबूतरा

राह के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मार्ग

राह के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रास्ता, मार्ग

राह के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रास्ता , गैल , मार्ग

    उदाहरण
    . उद्धत सुलंकी साहमी जे करत रन में राह सी।

  • रीति , प्रथा ; उपाय , प्रयत्न

    उदाहरण
    . और करौ किन कोटिक राह सलाह बिना बचिहौ न सिका सों मू० २३१/१७२

राह के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • मार्ग, रास्ता; युक्ति, उपाय; सामाजिक चलन या रिवाज; राह बाबा नामक एक ग्राम देवता जिनकी पूजा मुख्यत: दुसाध जाति के लोग करते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा