raajpuut meaning in english
राजपूत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a class of kshatriyas known for their valour and bravery
राजपूत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे॰ ' राजपुत्र'
-
राजपूताने में रहने वाले क्षत्रियों के कुछ विशिष्ट वंश जो सब मिलाकर एक बड़ी जाति के रूप में माने जाते हैं
विशेष
. 'राजपूत' शब्द वास्तव में 'राजपुत्र' शब्द का अपभ्रंश है और इस देश में मुसलमानों के आने के पश्चात प्रचलित हुआ है । प्राचीन काल में राजकुमार अथवा राजवंश के लोग 'राजपुत्र' कहलाते थे, इसीलिये क्षत्रिय वर्ग के सब लोंगों को मुसलमान लोग राजपूत कहने लगे थे । अब यह शब्द राजपूताने में रहनेवाले क्षत्रियों की एक जाति का ही सूचक हो गया है । पहले कुछ पाश्चात्य विद्वान् कहा करते थे कि 'राजपूत' लोग शक आदि विदेशी जातियों की संतान हैं और वे क्षत्रिय तथा आर्य नहीं हैं । परंतु अब यह बात प्रमाणित हो गई है कि राजपूत लोग क्षत्रिय तथा आर्य हैं । यह ठीक है कि कुछ जंगली जातियों के समान हूण आदि कुछ विदेशी जातियाँ भी राजपूतों में मिल गई हैं । रही शकों की वाता, सो वे भी आर्य ही थे, यद्यपि भारत के बाहर बसते थे । उनका मेल ईरानी आर्यों के साथ आधिक था । चौहान, सोलंकी, प्रतिहार, परमार, सिसोदिया आदि राजपूतों के प्रसिद्ध कुल हैं । ये लोग प्राचीन काल से बहुत ही वीर, योद्धा, देशभक्त तथा स्वामिभक्त होते आए हैं।
राजपूत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएराजपूत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजपूत, क्षत्रिय. 2. लोधी जाति के व्यक्ति भी अपने नाम के आगे राजपूत लगाते हैं, तथाकथित राजपूत
राजपूत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजपुत्र
राजपूत के मैथिली अर्थ
राज-पूत
Noun
- caste.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा