राजरोग

राजरोग के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

राजरोग के मैथिली अर्थ

  • दे. राजयक्ष्मा

राजरोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an incurable or long-lasting disease
  • tuberculosis

राजरोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह रोग जो असाध्य हो, जैसे,— यक्ष्मा, श्वास इत्यदि
  • राजयक्ष्मा, क्षय रोग

राजरोग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

राजरोग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षयरोग

राजरोग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • असाध्य रोग

    उदाहरण
    . जाकों राजरोग कफ व्यापत, दह्यो खवावत ताहि ।

राजरोग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • असाध्य रोग; राजयक्ष्मा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा