राख

राख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

राख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ash(es)

राख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी बिलकुल जले हुए पदार्थ का अवशेष, भस्म, खाक, जैसे, कोयले की राख

राख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

राख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भस्म

राख के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जले पदार्थ का शेष, भस्म

राख के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भस्म, (राख)

राख के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु के पूर्णरूपेण जल चुकने के बाद बचा हुआ अवशिष्ट, भस्म

राख के ब्रज अर्थ

सकर्मक

  • रक्षा करना, बचाना; ठहराना, रोक रखना ; प्रस्तुत करना , रखना

    उदाहरण
    . लोक वेद मत राख्यो ।

राख के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी वस्तु के जलने से बना अंश,भस्म, छौआ, बानी, खाक

राख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छाउर

Noun

  • ashes.

राख के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भस्म, राख, खेखार, गरद।

अन्य भारतीय भाषाओं में राख के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

राख - راکھ

पंजाबी अर्थ :

सुआह - ਸੁਆਹ

गुजराती अर्थ :

राख - રાખ

कोंकणी अर्थ :

गोबर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा