राखी

राखी के अर्थ :

राखी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह मंगलसूचक सूत्र जो कुछ विशिष्ट अवसरों पर, विशेपतः श्रावणी पूर्णिमा के दिन ब्राह्मण या और लोग अपने यजमानों अथवा आत्मीयों के दाहिने हाथ की कलाई पर बाँधते हैं, रक्षाबंधन का डोरा, रक्षा

    उदाहरण
    . गीता अपने भाई को राखी बाँध रही है ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'राख'

राखी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sacred thread tied by a sister on the wrist of her brother as a mark of affection that binds the brother to protect her in times of crisis

राखी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की कलाई पर बाँधने का सूत्र

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आदेश सूचक, रख दो, छोड दो

क्रिया

  • रखना

राखी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राख

राखी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रक्षाबंधन का डोरा, रक्षा. (जिसे राग बहनें श्रावणी पूर्णिमा को भाई की कलाई में बाँधती हैं) 2. राख, भस्म

राखी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रक्षा बंधन

राखी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रक्षाबन्धन के त्यौहार पर बहिनों द्वारा भाई की कलाई पर बाँधा जाने वाला पाट या रेशम का सूत्र

राखी के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • श्रावण पूर्णिमा को मनाया जानेवाला हिन्दुओं का एक पर्व, रक्षा बंधन; उस अवसर पर बहन या बाह्मण द्वारा कलाई पर बाँधा जानेवाला सूत या डोरा

राखी के मैथिली अर्थ

  • एक रङ्गीन ताग जे मङ्गलकामनासें प्रियजनक पहुँचामे बान्हल जाइत अछि
  • खेतमे रखबारकें पारिश्रमिक तरै देबाक हेतु बेराओल अंश

  • a string tied round the wrist as a protection from evils. cf रक्षा-बन्धन।
  • a part of crop kept apart the share of farm-watchman.

राखी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • रक्षाबन्धन का सूत्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा