राल

राल के अर्थ :

  • अथवा - रालि

राल के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुँह से गिरनेवाला पानी

राल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • resin

राल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का बहुत बड़ा सहाबहार पेड़ जो दक्षिण भारत के जंगलों में होता है, एक बड़ा वृक्ष जिसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है
  • वह पतला लसदार थूक जो प्रायः बच्चों और कभी कभी बुड्ढों के मुँह से आपसे आप बहा करता है , दाँतों की पीड़ा आदि मे कोई कोई दबा लगाने पर भी यह मुँह से निकलकर गिरने लगती है , लार
  • इस वृक्ष का निर्यास , धूना , धूप
  • चौपायों का एक रोग जिसमें उन्हें खाँसी आती है और उनके मुँह से पतला लसदार पानी गिरता है

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कंबल

राल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

राल से संबंधित मुहावरे

  • राम गिरना, चूना या टपकना

    किसी पदार्थ को देखकर उसे पाने की बहुत इच्छा होना , मुँह में पानी भर आना , जैसे,—जहाँ कोई अच्छी चीज दिखाई दी कि तुम्हारे मुँह से राल टपकी

राल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल, पतला रसदार थूक, पशुओं का एक रोग

राल के गढ़वाली अर्थ

राळ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृक्षों से निकली गोंद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लार|

Noun, Masculine

  • resin.

Noun, Feminine

  • saliva.

राल के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कत्थे की एक गोंद, बिन्दी लगाने की गोंद

राल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लम्बा-चौड़ा कम्बल

राल के मैथिली अर्थ

  • गाछक छालसँ बहराएल लस्सा

  • resin.

राल के मालवी अर्थ

विशेषण

  • थूक, लार, पदार्थ जिसका उपयोग जले अंग पर औषधि के रूप में किया जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा