raamadaanaa meaning in hindi
रामदाना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मरसे या चौराई की जाति का एक पौधा जिसमें सफेद रंग के एक प्रकार के बहुत छोटे छोटे दाने लगते हैं
विशेष
. ये दाने कई प्रकार से खाए जाते हैं और इनकी गिनती 'फलाहार' में होती है । पहाड़ीं में यह बैसाख जेठ में बोया औऱ कुआर में तैयार हो जाता है; पर उत्तरी, पश्चिमी तथा मध्य भारत में यह जाड़े के दिनों में भी होता है । कहीं कहीं बागों में भी शोभा के लिये इसके पौधे लगाए जाते हैं । - एक प्रकार का धान
रामदाना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मरसे या चौराई की जाति का एक पौधा जिसमें बहुत छोटे सफेद दाने लगते हैं
रामदाना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजगिरा,
रामदाना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक गाछ जकर, बीजक लाबा होइत अछि
Noun
- a plant bearing seeds like those of poppy.
रामदाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा