raambaaN meaning in hindi
- स्रोत - संस्कृत
- अथवा - रामबान
- देखिए - रामशर
रामबाण के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वैद्यक में एक प्रकार का रस जो पारे, गंधक, सींगिया आदि के योग से बनता है और जो अजीर्ण के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है
- एक प्रकार का नरसल, रामशर, देखिए : 'रामशर'
-
वैद्यक में एक रसौषध
उदाहरण
. रामबाण अजीर्ण के लिए परम उपयोगी मानी जाती है।
विशेषण
- (औषध या नुस्ख़ा) जो तुरंत उपयोगी सिद्ध हो, तुरंत प्रभाव दिखाने वाला, अतिशीघ्र लाभ करने वाला
-
निश्चित रूप से लाभकारी (औषध)
उदाहरण
. वैद्य की दवा रामबाण साबित हुई और मेरा दर्द ग़ायब हो गया। - अमोघ, अचूक
रामबाण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a panacea, an unfailing remedy, sure cure
रामबाण के अंगिका अर्थ
रामबान
संज्ञा, पुल्लिंग
- तुरंत प्रभाव दिखानेवाला औषधि
रामबाण के कन्नौजी अर्थ
राम बाण
- अजीर्ण के लिए उपयोगी एक रसौषध
रामबाण के मगही अर्थ
रामबान
विशेषण
- अचूक, (दवा), शीघ्र प्रभावकारी औषधि, अमोघ, जो निष्फल न हो
रामबाण के मैथिली अर्थ
- राम के द्वारा छोड़ा हुआ तीर जैसा अमोघ औषधादि
- unfailing remedy
रामबाण के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तुरंत लाभ करने वाली औषधि, अचूक दवा, अमोघ
रामबाण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा