• स्रोत - संस्कृत

रामलीला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भगवान राम के चरित्र को प्रकट करने के लिए किया जाने वाला अभिनय (सामासिक पद)

रामलीला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a celebration involving enactment of the exploits and adventures of Ra:m

रामलीला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राम जी के जीवनकाल के किसी कृत्य का नाट्य, राम के चरित्रों का अभनिय

    उदाहरण
    . दशहरे के समय जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जाता है।

  • (पुराण) अयोध्या के राजा दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र राम के चरित्र के अभिनय के लिए राम के जन्म से रावण वध तक होने वाला आयोजन
  • एक मात्रिक छंद जिसके प्रत्येक चरण में 34 मात्राएँ होती हैं और अंत में 'जगण' का होना आवश्यक होता है

    उदाहरण
    . अजर अमर अंनत जय जय चरित श्री रघुनाथ। करत सुर नर सिद्ध अचरज श्रवण सुनि सुनि गाथ। काय मन बच नेम जानत शिला सम पर नारि। शिला ते पुनि परम सुंदर करत नेक निहारि।

  • दशहरे का मेला

रामलीला के कन्नौजी अर्थ

  • राम के चरित्र का अभिनय, राम चरित्र के अभिनय के लिए होने वाला समारोह

रामलीला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • श्री राम के चरित्र का अभिनय

रामलीला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राम के चरित्र का अभिनय

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा