रामनामी

रामनामी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रामनामी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चादर, दुपट्टा या धोती आदि जिस पर 'राम-राम' छपा रहता है और जिसका व्यवहार राम के भक्त लोग इसलिए करते हैं ताकि राम का नाम हर-दम आँखों के सामने रहे

    उदाहरण
    . उसके गले में रामनामी गमछा लटका हुआ था।

  • गले में पहनने का एक प्रकार का हार जो प्रायः सोने का होता है

    विशेष
    . इसमें छोटे -छोटे कई टिकड़े या पान आदि होते हैं, जो आपस में एक दूसरे के साथ जंजीर के कई छोटे-छोटे टुकड़ों या लड़ों से जड़े होते हैं। इसके बीच में प्रायः एक पान होता है, जिसमें 'राम' शब्द, किसी देवता की मूर्ति अथवा चरणाचिन्ह अंकित होता और जो पहनने पर छाती पर लटकता रहता है। इसी के कारण इसे राममानी कहते हैं।

रामनामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an overall cover cloth with the name of Ra:m written all over

रामनामी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चादर या दुपट्टा जिस पर राम राम छपा रहता है एक प्रकार का गले का हार जिसके बीच में राम अंकित रहता है

रामनामी के कन्नौजी अर्थ

राम नामी

  • जिसमें राम नाम की छाप लगी हो (चादर, दुपट्टा)

रामनामी के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चादर या ओढ़नी जिस पर राम आदि देवताओं का नाम छपा हो
  • एक संप्रदाय विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा