राँड़

राँड़ के अर्थ :

राँड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसका पति मर गाया हो ओर पुनर्विवाह न हुआ हो, विधावा, बेवा
  • रंडी, वेश्या, कसबी, (क॰), क्रि॰ प्र॰—करना, —रखना

राँड़ के अंगिका अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • विधवा स्त्री

राँड़ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • ऐसी स्त्री जिसका पति मर गया हो. 2. महिलाओं को दी जाने वाली एक प्रकार की गाली

राँड़ के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • विधवा;

    उदाहरण
    . भर बाँह चूड़ी ना त पट दे राँड़ (लोकोक्ति)।

Adjective

  • widow.

राँड़ के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • विधवा, बेवा, जिसका पति मर गया हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा