raas meaning in hindi
रास के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कोलाहल , शोरगुल , हल्ला
-
गोपों की प्राचीन काल की एक क्रीड़ा जिसमे वे सब घेरा बाँधकर नाचते थे
विशेष
. कहते हैं, इस क्रीड़ा का आरंभ भगवान् श्रीकृष्ण ने एक बार कार्तिकी पूर्णिमा को आधी रात के समय किया था । तब से गोप लोग यह क्रीड़ा करने लगे थे । पीछे से इस क्रीड़ा के साथ कई प्रकार के पूजन आदि मिल गए और यह मोक्षप्रद मानी जाने लगी । इस अर्थ में यह शब्द प्रायः स्त्रीलिंग बोला जाता है । - एक प्रकार का नाटक जिसमें श्रीकृष्ण की इस क्रीड़ा तथा दूसरी क्रीड़ाओं या लीलाओं का अभिनय होता है
- एक प्रकार का चलता गाना
- शृंखला , जंजीर
- विलास
- लास्य नामक नृत्य
- नाचनेवालों का समाज
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ढेर , समूह
- ज्योतिष की राशि , विशेष दे॰ 'राशि'
- एक छंद का नाम जिसके प्रत्येक चरण में ८ + ८ + ६ के विराम से २२ मात्राएँ और अंत में सगण होता है , प्रस्तार की रीति से यह छंद नया रचा गया है , जैसे,—ईस भजौ जगदीश भजौ यह बान धरौ , सीख हमारी अति हितकारी कान धरौ , —छंद॰, पृ॰ ५१
- जोड़
- चौपायों का झुंड
- एक प्रकार का धान जो अगहन में तैयार होता है , इसका चावल सैकड़ों वर्षों तक रखा जा सकता है
- गोद , दत्तक
- सूद , व्याज
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घोड़े की लगाम , बागडोर
- सिर (को॰)
- पशुओं के लिये संख्यावाचक शब्द
फ़ारसी ; विशेषण
-
अनुकूल, ठीक, मुआफिक
उदाहरण
. काँचे बारह परा जो पाँसा । पाके पैंत परी तनु रासा ।
रास के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरास के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरास से संबंधित मुहावरे
रास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a circular dance performance associated with the legend of Krishṉā and the gopi:s
- reins (of a horse etc.)
रास के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोलाहल, ध्वनि, गूंज, गोपियों की वह क्रीड़ा जिसमें वे श्रीकृष्ण के साथ घेरा बॉधकर नाचती थी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ढेर, समूह जोड़, झुंड, सूद, व्याज, रस्सा, बैल का जोड़ा, धुओं
रास के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लंबी रस्सी या चमड़े की डोरी जिससे घोड़ा गाड़ी को चलाया जाता है
रास के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- ठीक, दुरुस्त
- लगाम, बल्गा. 2. ढेर, राशि
- आमोद-प्रमोद, नाच-रंग
- नृत्य क्रीड़ा. 2. कृष्ण लीला के अभिनय युक्त नाटक
रास के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नृत्य, रासबिहार, उत्सव, हास्य विनोद, शृंगार
रास के गढ़वाली अर्थ
रास'
विशेषण
- अनुकूल, मनभावन, उचित, ठीक
संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़े, बैल आदि की लगाम
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोप-गोपियों द्वारा किया जाने वाला एक नृत्य
Adjective
- proper, favourable, fitting.
Noun, Masculine
- rein.
Noun, Masculine
- a dance of Gopes & Gopies of Mathura Vrindavana.
रास के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- घोड़े के लगाम की डोरी, राधाकृष्ण विषयक नृत्य
रास के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
राशि, ढेर, रासनृत्य, श्रीकृष्ण लीला का अभिनय, आमोद-प्रमोद, आनन्द,
उदाहरण
. उदा. रास आबो-अनुकूल होना, रास मंडली-रासधारियों की टोली, रास मिलबो-मेल, मिलना, दो व्यक्तियों की एक राशि में उत्पन्न होना, रास लीला-क्रीड़ा, कृष्ण का गोपियों के साथ कृत नृत्य।
रास के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
नृत्य विशेष
उदाहरण
. आरंभित अद्भुत मुराम डहि कमल चक्र पर। - कोलाहल
-
एक प्रकार का अभिनय ; जंजीर , शृखला; घोड़े की लगाम ; ब्याज , सूद ; राशि, अर्थात ग्रहों का स्थान जो संख्या में १२ है ; समूह , पुंज
उदाहरण
. रहै पदमाकर सुबास ते जवास नसु फूलन की रास ते जगी है महा सासत ।
रास के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
धान का ढेर;
उदाहरण
. धान के रास लागी।
Noun, Masculine
- heap of paddy.
रास के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- एक प्रकार का नृत्य-नाटक जिसमें श्रीकृष्ण के चरित्र का अभिनय होता है; प्राचीन काल में गोप-गोपियों का समूह नृत्य; राशि, ढेर, समूह, किसी वस्तु की गिनती का संकेत शब्द, प्रकार, भेद, यथा: पाँच रास मिठाई;
रास के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- [लास्य?] पुरुष ओ महिलाक सम्मिलित प्रेम-नृत्य
संज्ञा
- रेसाइ
Noun
- amorous dance in group; school/style of dancing.
Noun
- soldering, welding.
रास के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- रस्सी, रास क्रीड़ा, राशि, ढेर।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा