raashi meaning in english
राशि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a sum, amount
- quantity
- heap
- sign of the zodiac
राशि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक ही तरह की बहुत सी चीजों का समूह , ढेर , पुंज , जैसे,—अन्न की राशि , क्रि॰ प्र॰—लगना , —लगाना
-
क्रांतिवृत्त में पड़नेवाले विशिष्ट तारासमूह जिनकी संख्या बारह है और जिनके नाम इस प्रकार हैं—मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धन, मकर, कुंभ और मीन
विशेष
. आकाश में पृथ्वी जिस मार्ग से होकर सूर्य की परिक्रमा करती है, वह क्रांतिवृत्त कहलाता है । परंतु पृथ्वी पर से देखने पर साधारणतः यही जान पड़ता है कि सूर्य ही उस क्रांतिवृत्त पर होकर चलता और पृथ्वी की परिक्रमा करता है । इस क्रांतिवृत्त पर दोनों ओर प्रायः ८० अंश तक अनेक तारासमूह फैले हुए हैं । इनमें से प्रत्येक तारासमूह में से होकर गुजरने में सूर्य को प्रायः एक मास लगता है; इसी विचार से समस्त क्रांतिवृत्त बराबर बराबर बारह भागों में बाँट दिया गया है जिन्हें राशि कहते हैं । प्रत्येक तारासमूह की आकृति के अनुसार ही उनका नाम भी रख लिया गया है और उसमें के तारे भी गिन लिए गए हैं । जैसे,—मेष कहलानेवाली राशि का आकार भी मेष या भेड़े के समान है और उसमें ६६ तारे हैं । इसी प्रकार १४१ तारों के एक समूह का आकार वृष या बैल के समान है; और इसी लिये उसे वृष कहते हैं । फलित ज्योतिष में भिन्न भिन्न राशियों के भिन्न भिन्न स्वरूप, वर्ण, स्वभाव, गुण, कार्य, अधिपति, देवता आदि दिए गए हैं और उनमें से प्रत्येक में जन्म लेने का अलग अलग फल कहा गया है । विद्वानों का अनुमान है कि राशिविभाग भारतीय आर्यों के प्राचीन ज्योतिष में नहीं था, केवल नक्षत्रविभाग था । राशिविभाग बाबुलवालों से लिया गया है । वैदिक साहित्य में राशियों के नाम नहीं हैं, केवल नक्षत्रों के नाम हैं । विशेष दे॰ 'नक्षत्र' । -
क्रांतिवृत्त में पड़नेवाले तारों के बारह समूहों में से प्रत्येक जो ये हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुम्भ और मीन
उदाहरण
. मेरी राशि कन्या है । - खलिहान में लगाया जाने वाला अन्न का ढेर
- किसी विशेष कार्य के लिए इकट्ठा या जमा किया जाने वाला धन
- रुपए-पैसे की मात्रा
- एक जैसी वस्तुओं का कुछ ऊँचा समूह
- समान किस्म या जाति की वस्तुओं का ढेर
- क्रांतिवृत्त के अंदर पड़ने वाले ताराओं का समूह; नक्षत्र
- किसी चीज के कणों, खण्डों, विदुओं आदि का पुंज या समूह, जैसे-जलराशि, रत्नराशि
- गणित में कोई ऐसी संख्या जिसके संबंध में जोड़, गुणा, भाग आदि क्रियाएँ की जाती हों
राशि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएराशि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएराशि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएराशि से संबंधित मुहावरे
राशि के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ग्रह
राशि के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०-राण
राशि के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बहुत सी वस्तुओं का समूह; पुँज, रुपये-पैसों की जमा पूँजी या संचयन; क्रान्तिवृत में आने वाला विशेष तारा समूह जैसे मेष, वृष, मिथुन, आदि 12 राशियां |
Noun, Feminine
- assemblage of many things; amount of money; a sign of the Zodiac.
राशि के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ढेर, पुश्च
- मात्रा, रकम
- दे. रासि
- सौर वर्षक बारहम अंश जे मेष आदि नामसे विदित अछि
Noun
- heap, pile.
- sum, amount.
- sign of zodiac.
अन्य भारतीय भाषाओं में राशि के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
राशी - ਰਾਸ਼ੀ
गुजराती अर्थ :
संख्या - સંખ્યા
उर्दू अर्थ :
बुर्ज - برج
कोंकणी अर्थ :
संख्या
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा