रासि

रासि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रासि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'राशि'

रासि के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढेर; अनाज का ढेर जो खलिहान में तैयार हो

रासि के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनाज का खलिहान में लगा हुआ ढेर 2. क्रांतिवृत्त में आने वाले विशेष तारा समूह (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धन, कमर, कुंभ और मीन)

रासि के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेत से उत्पन्न अनाज का ढेर

रासि के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • राशि या (नाक्षत्रों की जिनकी संख्या 12 की है)

रासि के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • राशि , ढेर , पुंज

    उदाहरण
    . रूप की अगरि रूप की रासि, जगत को रूप अकेलोही लहो ।

  • तीसरी बार खींची हुई सबसे निकृष्ट मदिरा
  • नकली , निकृष्ट

रासि के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बारह राशियों का (मेष से मीन तक) चक्र, बारह राशियों में कोई एक; ढेर; पूंज: संख्या, अदद

रासि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डोरी जकर एक छोर लगाम/नाथमै बान्हल हो आ चोसर छोर चालकक हाथमे नियन्त्रणहेतु रहए
  • पैघ डाबा

Noun

  • rein. Cf छोर।
  • big pail

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा