रासलीला

रासलीला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रासलीला के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रासधारियों का कृष्ण लीला सम्बन्धी अभिनय करना, कृष्ण चरित्र का स्वाँग भरना।

रासलीला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the sport of Krishṉā and gopi:s, the enactment on the stage of the exploits of Krishṉā and episodes from his life

रासलीला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह क्रीड़ा या नृत्य जो श्रीकृष्ण ने गोपियों को साथ लेकर शरत्पूर्णिमा को आधी रात के समय किया था
  • रासधारियों का कृष्णलीला संबंधी अभिनय
  • श्री कृष्ण की रासलीला का अभिनय

    उदाहरण
    . आज भी ब्रज के लोग रासलीला करते हैं ।

  • श्री कृष्ण का ब्रज की गोपियों के साथ घेरे में किया जाने वाला नृत्य
  • कृष्ण द्वारा किया जाने वाला नृत्य
  • वे नृत्यात्मक क्रीडाएँ जो श्रीकृष्ण अपनी सखियों के साथ करते थे
  • वह नाटक या अभिनय जिसमें कृष्ण और गोपियों की प्रेम-संबंधी क्रीड़ाएँ दिखाई जाती हैं

रासलीला के कन्नौजी अर्थ

रास लीला

  • कृष्ण चरित्र का अभिनय

रासलीला के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'रास उत्सव'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा