रास्ना

रास्ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रास्ना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंधनाहुली नामक कंद , घोड़रासन

    विशेष
    . यह आसाम, लंका, जावा आदि में अधिकता से होती है । वैद्यक में यह गुरु, तिक्त, उष्ण और विष, वात, खाँसी, शोथ, कंप, कफ आदि की नाशक और पाचक मानी गई है । वैद्यक में इससे रास्ना गुग्गुल, रास्नादशमूल, रास्नादिक्वाथ, रास्नादिलौह, रास्नापंचक, रास्नासप्तक आदि अनेक औषध बनते हैं ।

  • एलापर्णो नाम की ओषधि
  • रुद्र की प्रधान पत्नी का नाम
  • रस्सी , रज्जु (को॰)
  • करवनी , मेखला (को॰)

रास्ना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक वनौषधि

Noun

  • ichneumon plant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा