रास्ता

रास्ता के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रास्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • way, path
  • route, course
  • passage
  • an approach

रास्ता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंतव्य स्थान तक पहुँचने के लिए बीच में पड़ने वाला वह भू-भाग जिस पर होकर चलना पड़ता है, मार्ग , राह , मग , पथ
  • प्रथा, रीति, चाल

    उदाहरण
    . अब तो आपने यह रास्ता चला ही दिया है।

  • उपाय , तरकीब

    उदाहरण
    . इस विपत्ति से निकलने का भी कोई रास्ता निकालो।

रास्ता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रास्ता से संबंधित मुहावरे

  • रास्ते पर लाना

    कठोर व्यवहार करके अथवा दंड देकर किसी को अनुकूल बनाना या ठीक करना, सुमार्ग पर चलाना, दुरुस्त करना

  • रास्ता काटना

    किसी के चलने के समय उसके सामने से होकर निकल जाना

  • रास्ता देखना

    किसी के आने का इंतज़ार करना, प्रतीक्षा करना, आसरा देखना

  • रास्ता पकड़ना

    मार्ग का अवलंबन करना, राह से चलना, ऐसे मार्ग पर चलना जिससे उद्देश्य सिद्ध हो

रास्ता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राह. 2. चाल, प्रथा. 3. उपाय

रास्ता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाट, मार्ग

Noun

  • way path.

अन्य भारतीय भाषाओं में रास्ता के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रास्ता - راستہ

पंजाबी अर्थ :

रस्ता - ਰਸ੍ਤਾ

गुजराती अर्थ :

रस्तो - રસ્તો

पथ - પથ

राह - રાહ

कोंकणी अर्थ :

रस्तो

मार्ग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा