रावल

रावल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रावल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a title of certain Indian princes

रावल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  •    रावल rāvala१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ राजपुर, हिं॰ राउर] अतःपुर , राजमहल , रनिवास

    उदाहरण
    . भए बिनु भोर वधू शोर करि रोइ उठी भोइ गई रावल में सुनो साधु भाषिए ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा

    उदाहरण
    . चेतन रावल पावन खंडा सहजहि मूलै बाँधै । ध्यान धनुष धरि ज्ञानवान बेन योग सारे सर साधै ।

  • राजपूताने के कुछ राजाओँ की उपाधि
  • प्रधान, सरदार
  • एक प्रकार का आदरसूचक संबोधन

    उदाहरण
    . 'रावलि कहाँ है' ? किन कहत हौ कातें ? 'अरी रोष तरज' रोप कै कियो मैं का अवाहे कीं ?—पद्माकर (शब्द॰) । ५ . रावल जी ड्यौढ़ी के भीतर न जाना ।

  • श्रीबदरीनारायण के प्रधान पंडे की उपाधि
  • मथुरा के पास के एक गाँव का नाम, कहते हैं, यहीं राधिका का जन्म हुआ था

रावल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापितपरम्परा के अनुसार श्री बदरीनाथ मन्दिर में नियुक्त दक्षिण भारत के द्रविड़ जंगम जाति के ब्राह्मण पुजारी

Noun, Masculine

  • a Dravidian Brhamin priest of Sri Badrinath temple.

रावल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कतिपय राजपूत राजाओं को उपाधि ; बद्रीनाथ के मंदिर के महंत को उपाधि ; सम्मान सूचक शब्द ; सरदार; अंतःपुर !

    उदाहरण
    . रावल राधे बिना न रह्यो पर रूप की रीझनि ज्यों जरि हैंगो गं० २७७/८३

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा