raay meaning in malvi
राय के मालवी अर्थ
- राजा, रानी, स्वामिनी, मत, मालकिन, अभिप्राय, सलाह, परामर्श, कायस्थ जाति का पर्याय या सम्बोधन, बधावे में पुरुषों के नाम के पहले सम्बोधन में कहा जाता है।
राय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- opinion, view
- advice
राय के हिंदी अर्थ
फ़ारसी, संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- राजा
-
छोटा राजा या सरदार , सामंत
उदाहरण
. सब राजा रायन कै बारी । बरन बरन पहिरे सब सारी । -
संमान की एक उपाधि
विशेष
. किसी किसी शब्द के पहले लगकर यह श्रेष्ठता या बड़ाई भी सूचित करता है, जैसे—रायकरौंदा, रायमुनिया । - भाट , वंदीजन
- गंधर्वों की उपाधि
-
दे॰ 'रायबेल'
उदाहरण
. पीपल रूना फूल बिन फल बिन रूनी राय । एकाएकी मानुषा टप्पा दीया आय । - संमति , अनुमति , मत , सलाह , क्रि॰ प्र॰—देना , —लेना , —उहराना
- एक प्रकार की उपाधि जो पहले भारत की अँगरेजी सरकार की ओर से रईसों, जमींदारों तथा सरकारी कर्मचारियों आदि को दी जाती थी
- एक प्रकार की पदवी जो पहल भारत की अँगरेजी सरकार की ओर से रईसों और राजकर्मचारियों आदि को दी जाती थी
राय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएराय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएराय के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएराय से संबंधित मुहावरे
राय के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा राजा या सरदार, गोटा, सरसो
राय के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सम्मति; (२) ठाकुरों की एक जाति जो अपने नाम के अंत में 'राय' जोड़ते हैं
राय के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- परामर्श, सलाह. 2. समझ, विचार
राय के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मत, परामर्श सुझाव, सलाह, विचार, सम्मति, मशवरा
राय के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सलाह-मशवरा, विचार-विमर्श, सम्मति
Noun, Feminine
- opinion, view, advice.
राय के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाने की लय, सम्मति, अंग्रजी सरकार द्वारा सरकार के हिन्दू पिटुओं को दी जाने वाली उपाधि, सामान्य चलन, राह, कँटीली झाड़ियों का झुण्ड
राय के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- राजा ; सरदार; भाट , चारण , बंदीजन ; सम्मान सूचक उपाधि विशेष
राय के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. राउ
हिंदी ; संज्ञा
- राजा, प्रधान व्यक्ति; नाम के आगे लिखा जाने का एक उपनाम;
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा