रायता

रायता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रायता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दही या मठे में उबाला हुआ साग, कुम्हड़ा, लौआ या बुँदिया आदि जिसमें नमक, मिर्च, जीरा, राई आदि मसाले पड़े रहते हैं

    उदाहरण
    . पानौरा रायता पकौरी । डमकौरी मुँगछी सुठि सौंरी ।

रायता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dish prepared by mixing minced vegetable etc. in salted curd

रायता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दही में मिलाया हुआ साग, दही में मिलाया सलाद

रायता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उबले साग, कद्दू, बूँदी आदि में राई, नमक, जीरा, मिर्च आदि मसाले दही में डालकर तैयार किया हुआ एक खाद्य पदार्थ

रायता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खाद्य पदार्थ विशेष , इसका उपयोग शाक भाजी की तरह किया जाता है

रायता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'रतोआ'

रायता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा