रबड़

रबड़ के अर्थ :

रबड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रबर, एक लचीला पदार्थ

रबड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rubber
  • an eraser

रबड़ के हिंदी अर्थ

रबड़

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध लचीला पदार्थ जिसका व्यवहार गेंद फोता, पट्टी, बेलन आदि बहुत से पदार्थ बनाने में होता है, रबड़ का वह टुकड़ा जिससे पेंसिल आदि की लिखाई मिटाई जाती है

    विशेष
    . यह एक प्रकार के वुक्ष के ऐसे दुव से बनता है, जो पेड़ से निकलने पर जम जाता है । यह चिमड़ा और लचीला होता है । इसमे रासायनिक अंश कार्बन और हाइड्रोजन के होते है । यह २४८? को आँच पाकर पिघल जाता है और ६००? की आँच में भाप के रूप में उड़ने लगाता है । आग पाने से यह भक से जलने लगता है । इसकी लौ चमकीली होती है और इसमें से धूआँ अधिक निकलता है । जब इसमें गंधक का फूल (बारीक चुर्ण) या उडाई हुई गंधक मिलाकर इसे घीमी आँच में पिघलाकर २५०? से लेकर ३००? की भाप में सिद्घ करते हैं, तब इससे अनेक प्रकार की चीजें जैसे,— खिलौने, बटन, कंधी आदि बनाई जाती है, जो देखने में सींग या हड्डी की जान पड़ती है । इसपर सब प्रकार के रंग भी चढ़ाए जाते हैं । रबड़ अफ्रीका, अमेरिका और एशिया के प्रदेशों में भिन्न भिन्न विशेष पेड़ों के द��ध से बनाया जाता है और वहाँ इससे अनेक प्रकार के उपयोगी पदार्थ बनाए जाते है । अब इसे रासायनिक ढ़ंग से कृत्रिम भी बनाया जाता है ।

    उदाहरण
    . रबड़ का उपयोग बहुत सी वस्तुएँ बनाने में किया जाता है ।

  • एक वृक्ष का नाम जो वट वर्ग के अंतर्गत है, वट की जाति का एक वृक्ष

    विशेष
    . यह भारतवर्ष में आसाम, लखीमपुर आदि हिमालय के आस पास के प्रदेशों तथा बरमा आदि में होता है । इसकी पत्तियाँ चौड़ी और बड़ी बड़ी होती है तथा इसका पेड़ ऊँचा और दीर्धाकार होता है । इसकी लकड़ी मजबूत और भूरे रंग की होती है । इसी के दुघ से उपर्युक्त पदार्थ बनता है ।

    उदाहरण
    . रबड़ से दूध की तरह का एक सफ़ेद पदार्थ निकलता है जिसको सूखाकर रबड़ बनाया जाता है ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ का श्रम , फजूल हैरानी
  • गहरा श्रम , रगड़ , क्रि॰ प्र॰—खाना , —पड़ना
  • तै करने के लिये अधिक दूरी , घुमाव , चक्कर , फेर , जैसे,— उधर से जाने मे बड़ी रबड़ पड़ेगी

रबड़ के अवधी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रबर

रबड़ के कन्नौजी अर्थ

रबर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष के रस या निर्यास से बनायी जाने वाली वस्तु

रबड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिटाने वाला रबड़; बटजाति का पेड़

Noun, Masculine

  • rubber, an eraser; species of banyan tree. Ficus elastica.

रबड़ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घुमाव , चक्कर

रबड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक गाछक लस्सा जाहिसँ साइकिलक ट्यूब आदि बनैत अछि

Noun

  • rubber.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा