radiiph meaning in hindi
रदीफ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह व्यक्ति जो घोड़े पर सवार के पीछे बैठता है
- वह शब्द जो गजलों आदि में प्रत्येक काफिए या अंत्यानुप्रास के बाद बार बार आता है, जैसे,— 'मुझको गले लगा के यह उसका सवाल था, क्यों जी इसी के वास्ते इतना मलाल था', इसमें सवाल तो काफिया है; और गजल भर में इसी का अनुप्रास मिलाया जायगा; पर 'था' रदीफ है और यह प्रत्येक युग्म पद अथवा शेर के अंत में रहेगा
- पीछे की ओर रहनेवाली सेना
रदीफ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा