रगड़ा

रगड़ा के अर्थ :

रगड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रगड़, घर्षण. 2. अति परिश्रम. 3. जल्द अंत न होने वाला झगड़ा

रगड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rub, rubbing
  • friction
  • bruise
  • toil

रगड़ा के हिंदी अर्थ

रगड़ा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रगड़ने की क्रिया या भाव , घर्षण , रगड़
  • निरंतर किया जाने वाला कठिन परिश्रम; अति परिश्रम , बहुत अधिक उद्योग
  • वह झगड़ा जो बराबर होता रहे और जिसका जल्दी अंत न हो , जैसे, यह झगड़ा नहीं, रगड़ा है , क्रि॰ प्र॰—खाना , —देना

रगड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रगड़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रगड़ा के गढ़वाली अर्थ

रगोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरोंच, रगड़, रगड़ लगने का चिन्ह

  • नदी किनारे के कंकड़- पत्थरों युक्त, अनुपजाऊ भूमि, खेत |

Noun, Masculine

  • scratch, bruise, scar of being bruised.

  • unfertile rocky & sandy river side fields.

रगड़ा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झंझट, जिससे निपटने में काफी श्रम करना पड़े

रगड़ा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (रंगड़) रगड़ने की क्रिया या भाव; घिसना, घर्षण; कठिन परिश्रम; रगड़ या घर्षण के कारण बना दाग या चिह्न

रगड़ा के मैथिली अर्थ

  • घर्षण
  • बल-झगड़ा

  • Friction.
  • wrangling for triffling cause.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा